Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया की नज़रों से परे एक और भी दुनिया है मेरी, जि

दुनिया की नज़रों से परे एक और भी दुनिया है मेरी,
जिसमें मैं हूँ, मेरी तन्हाई है और बहुत सी यादें हैं तेरी।

वक्त बेवक्त जब मिलने का मन करता है तुझसे,
आँखे बंद करके तुझे महसूस कर लेता हूँ।

तुझे देखने की ख्वाहिश जब भी करता है ये दिल,
तेरी तस्वीरों से वो ख्वाहिश भी पूरी कर लेता हूँ।

तू मेरे साथ रहे न रहे, दिल की बात कहे न कहे,
बिन कहे आज भी मैं तेरी हर बात समझ लेता हूँ।

जानना चाहूँ अगर तेरे हाल-ए-दिल के बारे में,
आँखे बन्द करके तेरा मन भी पढ़ लेता हूँ।

जा तू आजाद है मुझसे और मेरी हर याद से,लेकिन
जरूरत जब भी हो मेरी दिल से एक आवाज़ ही काफी है तेरी। #randamthoughts #life
दुनिया की नज़रों से परे एक और भी दुनिया है मेरी,
जिसमें मैं हूँ, मेरी तन्हाई है और बहुत सी यादें हैं तेरी।

वक्त बेवक्त जब मिलने का मन करता है तुझसे,
आँखे बंद करके तुझे महसूस कर लेता हूँ।

तुझे देखने की ख्वाहिश जब भी करता है ये दिल,
तेरी तस्वीरों से वो ख्वाहिश भी पूरी कर लेता हूँ।

तू मेरे साथ रहे न रहे, दिल की बात कहे न कहे,
बिन कहे आज भी मैं तेरी हर बात समझ लेता हूँ।

जानना चाहूँ अगर तेरे हाल-ए-दिल के बारे में,
आँखे बन्द करके तेरा मन भी पढ़ लेता हूँ।

जा तू आजाद है मुझसे और मेरी हर याद से,लेकिन
जरूरत जब भी हो मेरी दिल से एक आवाज़ ही काफी है तेरी। #randamthoughts #life