किस उधेड़ बुन में पड़ी हो क्या मेरे ही खयालों में खोई हो ना सोचो तुम कुछ ज्यादा मैं भी तेरे इंतज़ार में यहीं खड़ा हूंँ ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_367 👉 उधेड़ बुन में पड़ना मुहावरे का अर्थ - किसी सोच में पड़ जाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।