राम का पुरुष युग भी यहीं रहा द्रौपदी का स्त्री युग भी यहीं रह गया वक्त ने सबको धूल बना दिया और हम किस्सों में जीते रह गए मैं तो सिर्फ इतना समझ पाया मां हैं तो पिता हैं पिता हैं तो मां हैं अर्धनारीश्वर युगों युगों से जीवित सनातन सभ्यता का आधार....... जहां पार्वती पति अनादर पर प्राणोत्सर्ग कर देती हैं,, जहां शिव पत्नी वियोग में सृष्टि नष्ट कर देते हैं।।।।। ❤️ हरि ॐ १४.०२.३०२४ ©Ram Yadav #अध्यात्म #अर्धनारीश्वर