Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किल घड़ी और दोस्त ये वक़्त कड़ा है और मुश्किल क

मुश्किल घड़ी और दोस्त ये वक़्त कड़ा है और मुश्किल की घड़ी है
और मेरे दोस्त को सिर्फ मेरी ही फिक्र पड़ी है

पूछे है यार दोस्त बार बार मुझे 
ऐ दोस्त जब तेरा दर्द मेरे साथ वफा करता है
एक समुंदर हमारी भी आंखो से बहा करता है

मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है
वो हर एक शक्स को बेमिसाल यार लगता है
उसकी बातें मुझे खुशबू सी लगती है

फूल जैसे कोई उजड़े चमन में खिला करता है 
हर वक़्त हर घड़ी साए की तरह जो उस मुश्किल वक़्त में वफाएं ए निभाता 
कुछ ऐसा ही है वो मेरा यार 
वो मुश्किल घड़ी और मेरा वो यार 
मेरा और उसका याराना.
।❤️✍️❤️ #december
#Nojotohindi
#yaarana
#meradost Nisha Dhiman devil queen ✍..Parth Mishra 😎Minaक्षी goyल [Ashi]  writer ( dream)
मुश्किल घड़ी और दोस्त ये वक़्त कड़ा है और मुश्किल की घड़ी है
और मेरे दोस्त को सिर्फ मेरी ही फिक्र पड़ी है

पूछे है यार दोस्त बार बार मुझे 
ऐ दोस्त जब तेरा दर्द मेरे साथ वफा करता है
एक समुंदर हमारी भी आंखो से बहा करता है

मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है
वो हर एक शक्स को बेमिसाल यार लगता है
उसकी बातें मुझे खुशबू सी लगती है

फूल जैसे कोई उजड़े चमन में खिला करता है 
हर वक़्त हर घड़ी साए की तरह जो उस मुश्किल वक़्त में वफाएं ए निभाता 
कुछ ऐसा ही है वो मेरा यार 
वो मुश्किल घड़ी और मेरा वो यार 
मेरा और उसका याराना.
।❤️✍️❤️ #december
#Nojotohindi
#yaarana
#meradost Nisha Dhiman devil queen ✍..Parth Mishra 😎Minaक्षी goyल [Ashi]  writer ( dream)