#बुल्डोजर ----------------------- अंबेडकर की आत्मा ने कहा, ” खून-पसीना एक कर दिन-रात मेहनत कर देर से ही सही मग़र, एक भी निरपराधी सज़ा न पाए और कोई अपराधी बच न पाए, उस संविधान का क्या मतलब ? जब न्याय-अन्याय का फैसला संविधान बुल्डोजर करेगा तो बेहतर यहीं है की, एक बुल्डोजर संविधान की किताब और संसद की दीवाल पर चल जाये, जो देश चलाने के बुल्डोजर नहीं संविधान बनाये ” और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आज बुल्डोजर की सवारी करके बता दिया की, मोदी का विकास और न्याय बुल्डोजर से ही आएगा ।। ©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #बुल्डोजर #Joker