मैं तुम्हें अपना ख़्वाब लिखूंगी तुम मुझे अपनी हकीकत लिखना, मैं तुम्हें अपना प्रेम लिखूंगी तुम मुझे अपना दास्ताँ लिखना, मैं तुम्हें अपना दिया लिखूंगी तुम मुझे अपनी बाती लिखना, मैं तुम्हें अपना एहसास लिखूंगी तुम मुझे अपने जज़्बात लिखना, मैं तुम्हें अपना इंतज़ार लिखूंगी तुम मुझे अपनी बेसब्री लिखना, मैं तुम्हें अपनी डायरी लिखूंगी तुम मुझे अपनी कविताएँ लिखना, मैं तुम्हें अपनी मुस्कुराहट लिखूंगी तुम मुझे अपने दर्द लिखना, मैं तुम्हें अपनी सुकूँ की बारिश लिखूंगी तुम मुझे अपनी ज़मीं लिखना, मैं तुम्हें अपना शृंगार लिखूंगी तुम मुझे अपना आत्मसम्मान लिखना, मैं तुम्हें अपना परमात्मा लिखूंगी तुम मुझे अपनी आत्मा लिखना, मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी लिखूंगी तुम मुझे अपने हर जन्म का साथी लिखना, मैं तुम्हें अपना शिव लिखूंगी तुम मुझे अर्धनारीश्वर का स्थान देना💜...... ©Neelam ❣️"अर्धनारीश्वर"❣️ मैं तुम्हें अपना ख़्वाब लिखूंगी तुम मुझे अपनी हकीकत लिखना, मैं तुम्हें अपना प्रेम लिखूंगी तुम मुझे अपना दास्ताँ लिखना, मैं तुम्हें अपना दिया लिखूंगी तुम मुझे अपनी बाती लिखना, मैं तुम्हें अपना एहसास लिखूंगी