Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसका दीदार क्या हुआ मैं तो पलभर में ही दीवाना हुआ

उसका दीदार क्या हुआ
मैं तो पलभर में ही दीवाना हुआ
उसके गुलाबी लबों पर तैरती हंसी
उसके कजरारे नयनों की वो मयकशी
डूब रहा हूं एक नदी की गहराई में
उसके दीदार से मैं महक रहा हूं
हां मैं हरपल महक रहा हूं

©Beena Kumari
  #feelings#emotion#beenagordhan