Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौर हर तरफ बर्बादियों का दौर है भैंस उसकी जिस लाठी

दौर
हर तरफ बर्बादियों का दौर है
भैंस उसकी जिस लाठी में जोर है
लुट रहा है अन्नदाता मजदूर भी 
लूटने वाला मलाई खोर है
गरीबी भुखमरी देश में बढ़ रही
विकास विकास विकास का मचाया शोर है
धर्म की पट्टी बांध रहे हैं आंखों पर 
संध्या को भी बता रहे ये भोर हैं
मठ मंदिर पर खर्च कर रहे हैं अरबों,
पर शिक्षण संस्थानों पर नहीं कुछ गौर है

©Vijay Vidrohi
  #दौर  Nazim Ali (Shiblu) vpsingh22rj advocate SURAJ PAL SINGH lekhak sandesh akash shrivastav