Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी तुम मिल गई फिर चाहे कुछ मिला या ना मिला. को

जिंदगी
तुम मिल गई
फिर चाहे कुछ मिला या ना मिला.
कोशिशों का शहर है.
देखते हैं.
दम कहा तक है.
कोशिश हमने भी कम नहीं की.
पर मेहनत के खरीदार.
नहीं मिले.
जितने भी जिये है.
अपने दम पर जिये है

©मañjü pãwãr
  #manjupawar #NojotoBoloDilSe #Poetry #GoodMorning 
 SIDDHARTH.SHENDE.sid J P Lodhi. Anshu writer Yogendra Nath Yogi Manak desai