पवनपुत्र से मिली सिया की सुधि सुन श्री राम अधीर हुए जाये, वानर सेना तैयार खड़ी जितनी जल्दी माँ को कष्टों से मुक्त कराये, पर बीच में समुद्र बाधा आखिर कैसे ये समुद्र पार कर लंका जाये, प्रभु राम सुझाये क्यों ना समुद्र देव से लंका का मार्ग माँगा जाये, पुरुषोत्तम राम आज जल अन्न छोड़ मांग रहे समुद्र से रास्ता, पर ये क्या समुंद्र नहीं स्वीकार किए जैसे उन्हें नहीं कोई वास्ता, आहत हो क्रोधित सभी राम धैर्य की सीमा पर तीर बाण उठाये, कहा अब होगा ब्रह्मास्त्र से वार बहुत मांगा मार्ग समुद्र देव घबराये, नल नील का नाम लिए कहे इनके फेंके पत्थर पानी पर तर जाये, जिससे आप प्रभु समुंद्र पर सेतु निर्माण कर लंका का मार्ग बनाये, सुनकर समुद्र देव की बात सेना सारी जोश में राम नाम लिये जाये, एक-एक पत्थर पर लिखा राम नाम विश्वकर्मा पुत्र चमत्कार दिखाये, पत्थर-2 रखते नल और नील सौ योजन समुद्र पर सेतु बनाये, उस सेतु पर आगे राम पीछे सारी सेना चल समुद्र पार कर पाये, राम प्रभु की लीला न्यारी सर्व ज्ञाता होकर भी अदभुत रचना भारी, आज भी हैं राम सेतु के साक्ष्य चमत्कार माने सब नर नारी। ©Priya Gour जय श्री राम 💞😍 suno प्यार की मौत पर महल बनाने वालों और महबूब या आशिक की मौत पर मर जाने वालों मेरे लिए प्रेम का असली आर्दश समुंद्र पर सेतु का निर्माण है, वो थोड़े ही प्यार जो बहाये किसी का रक्त ले किसीकी बदले की भावना में जान इससे बेहतर तो रक्तदान हैं । 💞जय सियाराम 💞 #NojotoRamleela #राम #Ram #nojotowriters