White कुछ पल के लिए चलो मान लिया जाए कि व्यक्ति बुरा है पर उसके हालात, और चलो मन लिया कि सिर्फ वो गलत है पर उसकी कही हर अच्छी बात तुझे बेफिजूल सुनना उसका प्रेम है मजबूरी नहीं, तुझसे बिना किसी आस से बात करना भी एक प्रेम था मजबूरी नहीं और उससे दूर होना भी शायद जरूरी था क्योंकि तक़दीर में मिलना था मुमकिन नहीं ©Jaydeep Goswami #love_shayari #JDHEART