गौर से देखिये इस भोलेपन में छुपे एक खूंखार एलियन को, कहने को तो ये एक इंसान है लेकिन हरकतें एलियन वाली है। अजीब-अजीब इशारे करता है, नृत्य करता है वो भी इशारों में, कुछ दिनों पहले ये एक गायिका की खूबसूरती में पागल हो गया था लेकिन समय रहते संभल गया। इस एलियन जैसे दिखने वाले लड़के में एक और खूबी है, अधिकतर लड़कियां इसके चिकनी-चुपड़ी बातों में फंस जाती है और आई लव यू जैसे संवेदनशील वाक्य तो इसके लिए जैसे खेल हो गया है। अतः इससे सावधान रहें और इसके इशारों वाली नृत्य को देखते रहें। मिलते हैं एक छोटे से ब्रेक के बाद। Subhash bhai #News #news #subhash