पेड़ हमारी शान है, सब जन लो यह जान। धरती के हर जीव के, चलते इनसे प्राण त्यागी कितने तरुवर, सुर दू उनको नाम। लाख –गोंद वे वनस्पति, आती कितनी काम हरियाली से सरसता, घटा बने घनघोर। वर्षा होती सब तरफ, वन में नाचे मोर पेड़ जीवनधार है, करते रोग निदान। खुशहाली से घर–भरे, औषध की हैं खान ©Hr Naresh #Conservative #green #Forest #conservationwildlife #conservationofenergy #conservation #oneseason #julycreatore