होठों पे मुस्कान ,निगाहों में जमाने को नये सिरे से जीने की चाहत हर खामोश दिल को धड़का दे ऐसी है उसकी आवाज चुनोतियों को स्वीकार कर जिंदगी के सफर को रोमांचक बना आगे बढ़ती थोड़ी सी नटखट ,थोड़ी मजाकियां पर गंगा सी निर्मल वो कटी-पतंग जिंदगी को भी अपनी मुस्कान की डोर से आसमां में जिंदा रखे ऐसी है वो खूबसूरत परी जितना लिखूं उतना कम जितना सोचूं उतना जिज्ञासा बढ़े प्यारा सा रिश्ता मेरा उस परी से दूर होकर भी पास वो कुछ ऐसा नशा उसमे बड़ी शिद्दत से मेरी दुआं कुबूल हुई वरना इस जमाने में कहां मिलती दोस्त औऱ बेहन एक साथ वो भी बहत खूबसूरत और दिल की साफ दिल से बस यही दुआं है मेरी मिले तुम्हे हर खुशी ,ख्वाबों के मंजर पर विजयी पताका लहराये । #friendsforever #I am so lucky to be your brother in my life #lots_of_love #yqdidi #kunu