वो एक मुलाकात बाकी रह गई मेरी जो हसरत थी वो बस एक हसरत रह गई तेरे साथ जो चाय पीने की बात थी अब वो सिर्फ एक याद रह गई तुझे देने खातिर जो मेने पायल लिए थी वो अब रखी की राखी रह गई वो एक मुलाकात ........ की तुझे जी भर देखने की चाहत थी जो सुननी थी तेरी सासो की आहट वो चाहत बाकी रह गई... मेरी ख्वाहिश आदि रह गई वो एक मुलाकात बाकी रह गई..... ©Hr Naresh wo ek mulakat bhaki rah gayi #Rose #mulakat #lovepoetry #payal #hrnaresh #hasrat #chay