Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्रोध एक आग हैं जो नफ़रत की आग सुलगाता है. दूरिया

क्रोध एक आग हैं जो नफ़रत की आग 
सुलगाता है.
दूरियां बढ़ा देती हैं
हासिल कुछ नही होता
पर दिल में दर्द दे जाता हैं
ये आग मैं लगा बैठा
बुझाऊँ कैसे
न किसी का डर न चिंता
पर क्रोध शांत हुआ
तो पाया
वो बाते सब 
नफरत का संसार दिखा
वैसे ये सबमे होता हैं
पर
पता नही ऐसे क्यूँ हुआ
वैसे बंदा मैं कैसे क्यूँ
और कहा चुक हुई
ये सोच बदलाव की ओर
दरिया में समुंदर की जगह. 
रूप जिंदगी का काग़ज़ की नाव की तरह. 
सो गए तो बदली तश्वीर.
न सो पाए बना ली तकदीर.
ये था मेरे क्रोध का कारण.
छोटा सा शब्द
बन जाए युध
नही तो बन जाए
सतक वीर.. 
सच्ची लेख हैं साथियों
मेरी ही कहानी मेरे ही कलम से ✍️✍️✍️✍️

©faguram samrath
  #sparsh मेरे कलम से
# मेरी जुबानी
#meri_amanat_ 
#faguramsamrath 
#Nojoto

#sparsh मेरे कलम से # मेरी जुबानी #meri_amanat_ #faguramsamrath Nojoto #ज़िन्दगी

81 Views