Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जब कभी भी उदास होती हूँ" जब कभी भी उदास होती हूँ

"जब कभी भी उदास होती हूँ"

जब कभी भी उदास होती हूँ,
मैं तेरे आस - पास होती हूँ ।
बस यूँ ही चंद उन पलों के लिये,
मैं तेरे दिल में खास होती हूँ ।।
जितना मिलती हूँ उतना बढ़ती है
मैं मुहब्बत की प्यास होती हूँ।।
जब कभी दिल में दर्द बढ़ता है
मैं तेरा ही लिबास होती हूँ ।।
जब तेरी बेरुख़ी से मिलती हूँ,
दबी दबी सी साँस होती हूँ ।
टूटकर टूटती कहाँ हूँ मैं,
डूबते की सी आस होती हूँ।
जब कभी भी उदास होती हूँ।।
#NitinDilSe #NKHarit

- Nitin Kr Harit #Nojoto #NKHarit #NitinDilSe
"जब कभी भी उदास होती हूँ"

जब कभी भी उदास होती हूँ,
मैं तेरे आस - पास होती हूँ ।
बस यूँ ही चंद उन पलों के लिये,
मैं तेरे दिल में खास होती हूँ ।।
जितना मिलती हूँ उतना बढ़ती है
मैं मुहब्बत की प्यास होती हूँ।।
जब कभी दिल में दर्द बढ़ता है
मैं तेरा ही लिबास होती हूँ ।।
जब तेरी बेरुख़ी से मिलती हूँ,
दबी दबी सी साँस होती हूँ ।
टूटकर टूटती कहाँ हूँ मैं,
डूबते की सी आस होती हूँ।
जब कभी भी उदास होती हूँ।।
#NitinDilSe #NKHarit

- Nitin Kr Harit #Nojoto #NKHarit #NitinDilSe