Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ खुदा इतनी नफरत दे दे कि प्यार कहीं दिखाई ही ना

ऐ खुदा इतनी नफरत दे दे 
कि प्यार कहीं दिखाई ही ना दें
मिला दे उस धुंध में मुझे
 बीते कल की परछाई दिखाई ना दे
नहीं संभलती नाउम्मीद उम्मीदें मुझसे
कोई आस कोई किनारा कोई सहारा ना दें
बरकरार रख उन नाखुदाईयों को
कोई साथ कोई समझौता कोई खुदाई न दे
दफन करना हो जहां खुदको मुझे
वो महफिल वो आबोहवा ना दें 
बिखर चुका है हर मोती मुझसे
कोई लड़ी कोई सूत कोई कर कलश न दें

©Niti Adhikari
  #अवसाद