दिल के सारे सोए अरमान जगा दे, लबों पे मुस्कान खिला दे। तू लगती मुझको हूर के जैसी, मुझे तेरा चेहरा जन्नत सा लागे। दिल के सब दुख दर्द मिटा दे, सारे गमों को खुशियों में बदले। तेरी काया है कंचन के जैसी, सबको अपना दीवाना बना दे। जीवन को अपने प्यार से महका दे, गैरों को भी अपना बना ले। तेरे चेहरे की मुस्कान के लिए, हम सब कुछ अपना तुझ पर लुटा दें। -"Ek Soch" Challenge -17 ... #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #तेरा_चेहरा_जन्नत 👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल शाम 7 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा । 👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔-धन्यवाद । #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine