पर छोटी न थी हमारे लिए बस तुम्हें गले ही तो लगाना था बस तुम्हें अपना ज़ख्मी दिल ही तो दिखाना था छोटी सी बात थी न क्या बताएं बस तुम्हें हमेशा पास रखना था बस तुम्हारे साथ एक अनंत सफर पे ही तो निकलना था कहा न छोटी सी ही बात थी पूरी हो जाती तो क्या हसीन ज़िंदगी होती हमारी बस छोटी सी ही बात थी जो शायद छोटी होकर भी छोटी न थी इसलिए पूरी न हो सकी छोटी सी बात थी... #छोटीसीबात #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi