White श्रंगार का मैं लेखक श्रंगार ही लिखूंगा कहता है दिल दिवाना दर्दों में ना बहूंगा श्रंगार का मैं लेखक श्रंगार ही लिखूंगा कहता है मन ये मेरा दुनिया से ना डरूंगा है तू ही मेरी चाहत नित नित ही मैं कहूंगा तुझको है माना राधा उस पर टिका रहूंगा श्रंगार का मैं लेखक श्रंगार ही लिखूंगा हैं प्रीत की जो रस्में उनको निभा रहूंगा नयनों में तेरे यारा दुनिया को देख लूंगा श्रंगार का मैं लेखक श्रंगार ही लिखूंगा हूं प्रेम मय में यारा बस प्रेम ही लिखूंगा राधा से यार चलता बस उसका नाम लूंगा श्रंगार का मैं लेखक श्रंगार ही लिखूंगा कोई कहे भले कुछ हरगिज नहीं डिगूंगा श्रंगार का मैं लेखक श्रंगार ही लिखूंगा कृष्णा ने जो दिया है उसको बचा रहूंगा जो यदि कभी डिगे तुम तुमको मैं थाम लूंगा श्रंगार का मैं लेखक श्रंगार ही लिखूंगा ©ANOOP PANDEY #GoodMorning❤️ Sweety mehta Yuvika Shekhawat Sweety mehta