कुछ हैं खामोशियाँ तो कुछ बात बाकी हैं इस दिल के चमन में कुछ अरमान बाकी हैं महफूज हैं ये अरमान भी दिल की गहराईयो में छिप जाये कुछ और जजबात इतनी गहराई और बाकी हैं गिर जाये या सँभल जाये इन रास्तो पर पर गिरकर भी उठना ये हमारे लहू में अब भी बाकी हैं कुछ जजबात तो कुछ अरमान बाकी हैं खुल जाये ये जुबाँ भी तो फिर भी कुछ बात बाकी हैं कुछ हैं खामोशियाँ तो कुछ बात बाकी हैं इस दिल के चमन में कुछ अरमान बाकी हैं 💜💜💖💖 #NojotoQuote