कुछ लड़कियां ऐसे भी है.. जिन्हें हम तो ना अपनी GF समझते हैं औऱ नहीं ही BAHEN समझते है.. वो तो सिर्फ हमारे कमीनों से भी ज्यादा वाले खास दोस्त होते है.. रूठने पर मनाते है, रातभर जगकर हमसे बतियाते है.. gf से ज्यादा तंग करते हैं. बेवजह हजारों नाम बनाते है.. ये वही है जो पास रहते हुए भी शादी के बाद हमसे दूर चले जाते हैं.. कुछ ऐसे भी लड़कियां होती हैं.. जो बिना कोई रिश्तो के हमारे साथ बंध जाते हैं.. -चंद्रसेन कोरी #kori#अल्फ़ाज़एकोरी#alfaazayekori#nojoto