इस जन्म आना तो मेरे होकर आना मुझे तेरा इंतजार रहेगा। पंछियों की तरह इश्क रहेगा अपना फूल में खुशबू की तरह प्यार रहेगा। इस जन्म आना तो मेरे होकर आना मुझे तेरा इंतजार रहेगा। परछाई की तरह साथ रहूंगा मैं। गर तू कलम तो दवात रहूंगा मैं। तू महकेगा गुलशन में फूलों की तरह। तो फूल में खुशबू बनकर साथ रहूंगा मैं। इस जन्म आना तो मेरे होकर आना मुझे तेरा इंतजार रहेगा। पंछियों की तरह इश्क रहेगा अपना फूल में खुशबू की तरह प्यार रहेगा। ©Sandip rohilla #SAD