Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहली बार तुम्हारा हाथ थामा तो सचमुच मुझे फिक्र थी

पहली बार तुम्हारा हाथ थामा तो
सचमुच मुझे फिक्र थी तेरी
वक्त के साथ हाथ थामने का मकसद
फिक्र से ज्यादा दुनिया के सामने तुमपे
अपना हक दिखाने का रास्ता कैसे हो गया
पता भी न चला
खैर अब सोचता हूं 
तुम्हारा हाथ छोड़ दूं
तुम्हे आजाद छोड़ दूं
की अगर हमारे रिश्ते में जान बची होगी तो
इस बार मेरा  हाथ तुम  थाम लेना
वरना एक इशारा दे देना
हम समझ लेंगे
तुम्हें अब हमारी जरूरत नहीं
अब मुझे तुम्हारी 
फिक्र करने की भी जरूरत नहीं

©Raj Jener
  #bandish