Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो रूठे मैं तुझे मना लुंगी जो रूठे मैं तुझे मना

जो रूठे मैं तुझे मना लुंगी 


जो रूठे मैं तुझे मना लुंगी …

जो रूठे मैं तुझे मना लुंगी ,
मैं रुठु जो तुम मुझे मना लेना ,
हर हालातो में मैं तेरा साथ दूंगी ,
गिरती राहो में बस मेरा हाथ तुम थम लेना …
शिकायत भी मैं तुझ से ही करुँगी ,
तुम भी मुझ पे अपना हक़ जाता लेना ,
हर बातो में भी मैं जिक्र तेरा ही करुँगी ,
तुम बस अपने खाबो में मुझे बुला लेना …..
बेसक तुम हर पल साथ न रहोगे ,
पर यादो में तुम आते रैहना,
हम तुम्हारे एक एहसास में ही जी लेंगे ,
कभी जो न कह पाए दिल की बाते तुझ से,
उन ख्यालातों को पन्नो में उतार लुंगी ,
तू नजर न आये जिस पल,
हर नजम मे तेर रूप को उस पल सजा दूंगी

©Saroj Bala
  #Couple #pyar #ikrar