Nojoto: Largest Storytelling Platform

(विश्व हृदय दिवस पर विशेष रचना) *गीत: हृदय आकाश सा

(विश्व हृदय दिवस पर विशेष रचना)
*गीत: हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत*
---------------------------------------

हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई
हृदय पाताल सा गहरा विस्मृत
जिसके अटल तल पर खाई-खाई

क़भी किसी दीवार में दबता हैं
क़भी क़भीअंगार पे चलता है
मेरुतुंग शिखर के जैसे यह
अपना करता हैं सफ़र तन्हाई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

खाकर चोट ना क़भी रोता हैं
कभी ना अपना धैर्य खोता हैं
आह वाह सिसकन धड़कन से
ना करता ग़ैरत मित मिताई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

हृदय तल में ना होते सपने
बस लक्ष्य हृदय के होते अपनें
जिनको पूरा करने को हृदय
लगा देता हैं जोर आजमाइ(श)
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

हृदय जगत में अपना आधार
हृदय के एक, ना नैन हज़ार
दमन पीड़ा दुख दर्द सब लेकर
हृदय अपनें अंक में पिघलाई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

छोड़कर दुनियां, सँग हृदय के
लक्ष्य पथ पर बस चले विनय से
राग द्वेष मन मलिन मिटा दे जो
देखों उस हृदय की प्रभुताई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई

हृदय पाताल सा गहरा विस्मृत
जिसके अटल तल पर खाई-खाई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ।

©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #WorldHeartDay 
#world_health_day 
#विश्वहृदयदिवस
#हृदय 
#हृदयनुभूति❤ 
#Heart
(विश्व हृदय दिवस पर विशेष रचना)
*गीत: हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत*
---------------------------------------

हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई
हृदय पाताल सा गहरा विस्मृत
जिसके अटल तल पर खाई-खाई

क़भी किसी दीवार में दबता हैं
क़भी क़भीअंगार पे चलता है
मेरुतुंग शिखर के जैसे यह
अपना करता हैं सफ़र तन्हाई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

खाकर चोट ना क़भी रोता हैं
कभी ना अपना धैर्य खोता हैं
आह वाह सिसकन धड़कन से
ना करता ग़ैरत मित मिताई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

हृदय तल में ना होते सपने
बस लक्ष्य हृदय के होते अपनें
जिनको पूरा करने को हृदय
लगा देता हैं जोर आजमाइ(श)
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

हृदय जगत में अपना आधार
हृदय के एक, ना नैन हज़ार
दमन पीड़ा दुख दर्द सब लेकर
हृदय अपनें अंक में पिघलाई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ,

छोड़कर दुनियां, सँग हृदय के
लक्ष्य पथ पर बस चले विनय से
राग द्वेष मन मलिन मिटा दे जो
देखों उस हृदय की प्रभुताई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई

हृदय पाताल सा गहरा विस्मृत
जिसके अटल तल पर खाई-खाई
हृदय आकाश सा निर्मल विस्तृत
जिस पर इच्छाओं की परछाई ।

©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #WorldHeartDay 
#world_health_day 
#विश्वहृदयदिवस
#हृदय 
#हृदयनुभूति❤ 
#Heart