Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन सर्द हवाओं को भी मोहब्बत हो गई हैं, जबसे इन्हों

इन सर्द हवाओं को भी मोहब्बत हो गई हैं,
जबसे इन्होंने सदका किया है मेरे चाँद का।

होने लगी है गुफ़्तगू ख़ामोशियों के साथ,
बदलने लगा है मौसम इश्क़ के मिज़ाज़ का।

पिघलने लगी है शमा भी परवाने के आगोश में,
इंतज़ार कर रही हैं साँस भी अपने परवाज़ का।

रात भी कुछ गा रही, तो कुछ सुन रहा है चाँद,
सितारे किस्सा कह रहे हैं कुछ उनके अंदाज़ का।

डूबने को तैयार है हम तेरी आँखों के दरिया में,
अब नहीं है डर दिल को ज़िंदगी के अंजाम का।— % & ❤प्रतियोगिता-480❤
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 138👍🏻

🤗आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्द सीमा चित्र के ऊपर ही अंकित हो सके उतनी रहे I🤗

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दी हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
इन सर्द हवाओं को भी मोहब्बत हो गई हैं,
जबसे इन्होंने सदका किया है मेरे चाँद का।

होने लगी है गुफ़्तगू ख़ामोशियों के साथ,
बदलने लगा है मौसम इश्क़ के मिज़ाज़ का।

पिघलने लगी है शमा भी परवाने के आगोश में,
इंतज़ार कर रही हैं साँस भी अपने परवाज़ का।

रात भी कुछ गा रही, तो कुछ सुन रहा है चाँद,
सितारे किस्सा कह रहे हैं कुछ उनके अंदाज़ का।

डूबने को तैयार है हम तेरी आँखों के दरिया में,
अब नहीं है डर दिल को ज़िंदगी के अंजाम का।— % & ❤प्रतियोगिता-480❤
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 138👍🏻

🤗आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्द सीमा चित्र के ऊपर ही अंकित हो सके उतनी रहे I🤗

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दी हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
akankshagupta7952

Vedantika

New Creator

❤प्रतियोगिता-480❤ 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 138👍🏻 🤗आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्द सीमा चित्र के ऊपर ही अंकित हो सके उतनी रहे I🤗 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दी हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।