Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे दिल को तब से कुछ फबता नहीं जबसे तू कह गया तेर

मेरे दिल को तब से कुछ फबता नहीं
जबसे तू कह गया तेरा मेरा राब्ता नहीं

दिल गया, चैन गया और गई रातों की नींदें
सही कहते थे लोग इश्क़ करना सस्ता नहीं


रंज-ओ-ग़म लिए फिरता हूं मैं अपने साथ
लोग कहते है तू पहले जैसे हंसता नहीं


तन्हाई में तू इस कदर याद आता है
जाम उठा लूं तो फिर नीचे मैं रखता नहीं #thoughtwriter
मेरे दिल को तब से कुछ फबता नहीं
जबसे तू कह गया तेरा मेरा राब्ता नहीं

दिल गया, चैन गया और गई रातों की नींदें
सही कहते थे लोग इश्क़ करना सस्ता नहीं


रंज-ओ-ग़म लिए फिरता हूं मैं अपने साथ
लोग कहते है तू पहले जैसे हंसता नहीं


तन्हाई में तू इस कदर याद आता है
जाम उठा लूं तो फिर नीचे मैं रखता नहीं #thoughtwriter