Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर की दीवारों पर बेहिसाब आड़ी तिरछी रेखाएं ये बता

घर की दीवारों पर बेहिसाब 
आड़ी तिरछी रेखाएं 
ये बताती है 
बचपन अभी भी यही ठहरा है 
ख्वाबों में परियों की कहानी है
उम्मीदों पर न कोई पहरा है।
पीढ़ियों के चेहरे की खुशियां
उंसके संग तुतलाती है।
सब वैसा ही बोलने लगते है
जैसे जैसे वो कह रहा है। 
घर की दीवारों पर बेहिसाब 
आड़ी तिरछी रेखाएं 
ये बताती है 
बचपन अभी भी यही ठहरा है  मेरा चमन मेरा बचपन
घर की दीवारों पर बेहिसाब 
आड़ी तिरछी रेखाएं 
ये बताती है 
बचपन अभी भी यही ठहरा है 
ख्वाबों में परियों की कहानी है
उम्मीदों पर न कोई पहरा है।
पीढ़ियों के चेहरे की खुशियां
उंसके संग तुतलाती है।
सब वैसा ही बोलने लगते है
जैसे जैसे वो कह रहा है। 
घर की दीवारों पर बेहिसाब 
आड़ी तिरछी रेखाएं 
ये बताती है 
बचपन अभी भी यही ठहरा है  मेरा चमन मेरा बचपन