जहाँ दिल भर जाते है , वहाँ बहाने मिल जाते है बाहों में उनकी आकर , जीने के सहारे मिल जाते है उतर कर देखो एक बार , इश्क़ के समुंदर में मेरे मांझी यहाँ हर कश्ती को अपने , मन-पसंद किनारे मिल जाते है 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀 ©Sethi Ji दिल से ना पूछो , दिल की रज़ा यह दिल बड़ा मनचला होता है । ढूंढते है सच्चा प्यार मेहबूब की गलियों में सबसे बड़ा सुकून माँ का आँचल होता है ।