भूली तो कुछ भी नहीं हूॅं मैं, लेकिन अब अपने जज़्बात को ज़ाहिर करना फ़िलहाल छोड़ दिया है मैंने । क्यूॅंकि, जिन्हें सच की अहमियत ही समझ नहीं आती उनके सामने सच्चे जज़्बात ज़ाहिर करने का कोई फ़ायदा ही नहीं, इस हक़ीक़त को अब जान लिया है मैंने। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #jazbaat #sach #ahamiyat #khamoshi #nojotohindi #Quotes #26march