Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां बाप से भी ऊंचा शिक्षक का मान होता है इस भारत

मां बाप से भी ऊंचा शिक्षक का मान होता है
 इस भारत में शिक्षक का सम्मान होता है
 मिट्टी को भी जो हीरा सा कोहिनूर बनाता है
 देश की नीम रखने में अपना योगदान निभाता है

 हमने जीवन में उतारा है उनके दिए अनेक संस्कारों को
 कोई भुला नहीं सकता उनके अनेक उपकारों को 
 ज्ञान की ज्योति जला कर जिसने हमें जीना सिखाया है
 आज जो सम्मान मिला हमको यह उनकी कृपा से पाया है

 शिक्षक का जो सम्मान करता है हमेशा सम्मान पाता है
 जो सम्मान नहीं करता वह दुर्योधन सा नाम पता है
 शिक्षक के लिए जिसने अपनी प्रतिभा खो डाली 
 वह एकलव्य वीर आज भी याद आता है

 जिसने आज हमें दुनिया में जो जीना सिखाया है
 जरा सोचो आज हमने दिल उनका दुखाया है
 कितने एहसान है इनके आज मैं बता नहीं सकता
 कर दूं यह जीवन कुर्बान तो भी चुका नहीं सकता

 एक सच्चाई की मूरत है शिक्षा की सबको जरूरत है
 कर दे प्रकाश इस जीवन में उस शिक्षक की जरूरत है
 सूर्य के समान प्रकाश जो धरती पर फैलाते हैं
 नदी के वेग की तरह हमें चलना सिखाते हैं


                                          Parmod bagri हैप्पी टीचर्स डे

#teachersday2020
मां बाप से भी ऊंचा शिक्षक का मान होता है
 इस भारत में शिक्षक का सम्मान होता है
 मिट्टी को भी जो हीरा सा कोहिनूर बनाता है
 देश की नीम रखने में अपना योगदान निभाता है

 हमने जीवन में उतारा है उनके दिए अनेक संस्कारों को
 कोई भुला नहीं सकता उनके अनेक उपकारों को 
 ज्ञान की ज्योति जला कर जिसने हमें जीना सिखाया है
 आज जो सम्मान मिला हमको यह उनकी कृपा से पाया है

 शिक्षक का जो सम्मान करता है हमेशा सम्मान पाता है
 जो सम्मान नहीं करता वह दुर्योधन सा नाम पता है
 शिक्षक के लिए जिसने अपनी प्रतिभा खो डाली 
 वह एकलव्य वीर आज भी याद आता है

 जिसने आज हमें दुनिया में जो जीना सिखाया है
 जरा सोचो आज हमने दिल उनका दुखाया है
 कितने एहसान है इनके आज मैं बता नहीं सकता
 कर दूं यह जीवन कुर्बान तो भी चुका नहीं सकता

 एक सच्चाई की मूरत है शिक्षा की सबको जरूरत है
 कर दे प्रकाश इस जीवन में उस शिक्षक की जरूरत है
 सूर्य के समान प्रकाश जो धरती पर फैलाते हैं
 नदी के वेग की तरह हमें चलना सिखाते हैं


                                          Parmod bagri हैप्पी टीचर्स डे

#teachersday2020
parmodbagri1655

parmod bagri

New Creator