White सबने सुना महाकुंभ की घटना पर कोई जान न सका वहां की दूसरी घटना दो जगह हुई थी भगदड़ लेकिन केवल एक की आई खबर और न जाने कितने अपने परिवार से गए होंगे बिछड़ लाखों लोग चिल्ला रहे थे अपनी जान की गुहार लगा रहे थे लेकिन लोग एक दूसरे के ऊपर ही चढ़े जा रहे थे किसी के टूटे दांत , तो किसी के छूटे श्वास कुछ हो रहे थे बेहोश , तो कुछ को लगी थी प्यास कोई तो उन्हें पानी पिलाता यही थी उन्हें आश दबते मरते रह गए बुजुर्ग, बच्चे , पुरुष और महिला पर किसी प्रकार का उनको मदद नहीं मिला कुछ ऐसे थे वहां के हालात पर मीडिया से लेकर प्रशासन था इस घटना से अज्ञात कोई जान बचाने के लिए चढ़ा टावर पर तो कोई चढ़ा पहाड़ पर सबका एक ही सवाल था क्यों नहीं थे तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पर ।। ©Ankit yadav #Dosti