White घटना अच्छी हो या बुरी हम्हें वो घटना याद नहीं रहती जो हमारे साथ घटित होती हैं, बल्कि हम्हें वो याद रहती हैं जिसे हम याद करते हैं। या मैं ये कहूँ जिसे हम बार -बार खयालों में जीते हैं। अतीत की बुरी घटनाओं को खयालों में बसाकर अपना वक्त और ऊर्जा बर्बाद करने से तो अच्छा हैं, अपना वक्त और ऊर्जा अपने वर्तमान को खुबसूरत बनाने में लगा दो। आप अपने अतीत को नहीं बदल सकते लेकिन वर्तमान को सुधारकर भविष्य जरूर सुनहरा बना सकते हो।। ©pratibha singh thakur (krishnapremika...) #love_shayari Puneet Arora Sunny Dr. uvsays Kalki #Love #pratikishan