Nojoto: Largest Storytelling Platform

#भाई भाई का भाई से रिश्ता गाड़ा होता है भाई साथ हो

#भाई
भाई का भाई से रिश्ता गाड़ा होता है
भाई साथ हो तो सीना चौड़ा होता है

ये जरुरी नहीं कि वो बड़ा है या छोटा
आखिर उसका दिल तो बड़ा होता है

भाई होते कोई आंख दिखाये मजाल है
विपत्तियों में भी वह साथ खड़ा होता है

बहकावे में प्रेम को ना तोड़ा करो यारों
ये रिश्ता भी कई जन्मों से जुड़ा होता है

तुम रुको,मैं अभी कुछ जुगाड़ करता हूँ
ये कहने वाला यार भी तो तगड़ा होता है 

वो भाग्यशाली है*ओम्*जिनके भाई है
बिना भाई जिंदगी का कबाड़ा होता है॥ 
       @ओमप्रकाश घोटिया *ओम्*

©Omprakash Ghotiya OM #भाई
#miss_you_bhaii 😔
#भाई
भाई का भाई से रिश्ता गाड़ा होता है
भाई साथ हो तो सीना चौड़ा होता है

ये जरुरी नहीं कि वो बड़ा है या छोटा
आखिर उसका दिल तो बड़ा होता है

भाई होते कोई आंख दिखाये मजाल है
विपत्तियों में भी वह साथ खड़ा होता है

बहकावे में प्रेम को ना तोड़ा करो यारों
ये रिश्ता भी कई जन्मों से जुड़ा होता है

तुम रुको,मैं अभी कुछ जुगाड़ करता हूँ
ये कहने वाला यार भी तो तगड़ा होता है 

वो भाग्यशाली है*ओम्*जिनके भाई है
बिना भाई जिंदगी का कबाड़ा होता है॥ 
       @ओमप्रकाश घोटिया *ओम्*

©Omprakash Ghotiya OM #भाई
#miss_you_bhaii 😔