Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मेरे ह्रदय की हर धङकन हो तू मेरे ह्रदय की हर

तू मेरे ह्रदय की हर धङकन हो 

तू मेरे ह्रदय की हर धङकन हो 
शाम हो सुबह हो 
तुम्हीं हो मेरे हमदम भी 
और दोस्त भी तुम्हीं हो 

हर उस स्पर्श का अहसास भी हो तुम
 जिसके छुअन से मन हो जाता है आनंदित और 
कभी-कभी ख़फा भी

तू मेरे लिये फूलों में गुलाब हो
शब्दों में प्यार हो 
बातों में बचपन का यार हो 
तू ही श्रोता तू ही संसार हो

तू मेरे लिये अविरल बहती नदियों की धार हो
सागर का लहराता हुआ ज्वार-भाटा हो
और तू ही पतवार हो

हाँ ! तू मेरी पूरी कायनात हो

                       :-मुरारी शेखर #World_Poetry_Day ह्रदय की हर धङकन हो #Nojoto #NojotoHindi #NojotoEnglish #Love #Happy #POETRY #Popular #Trending #Writer
तू मेरे ह्रदय की हर धङकन हो 

तू मेरे ह्रदय की हर धङकन हो 
शाम हो सुबह हो 
तुम्हीं हो मेरे हमदम भी 
और दोस्त भी तुम्हीं हो 

हर उस स्पर्श का अहसास भी हो तुम
 जिसके छुअन से मन हो जाता है आनंदित और 
कभी-कभी ख़फा भी

तू मेरे लिये फूलों में गुलाब हो
शब्दों में प्यार हो 
बातों में बचपन का यार हो 
तू ही श्रोता तू ही संसार हो

तू मेरे लिये अविरल बहती नदियों की धार हो
सागर का लहराता हुआ ज्वार-भाटा हो
और तू ही पतवार हो

हाँ ! तू मेरी पूरी कायनात हो

                       :-मुरारी शेखर #World_Poetry_Day ह्रदय की हर धङकन हो #Nojoto #NojotoHindi #NojotoEnglish #Love #Happy #POETRY #Popular #Trending #Writer