एक अजब सा जूनून है उसकी नशीली आँखों में♥️ एक अजब सा नूर है उसके मुस्कराते हुए होंठो पे♥️ लगता है जाने कब से उसे ढूँढ रहा है वो लगता है जैसे उससे कुछ कहना चाह रहा है वो जैसे उससे मिल के कोई पुरानी कहानी बयाँ करना चाहता है♥️ मिल के उसे फिर से एक बार अपना कहना चाहता है♥️ उसकी आँखों की हया बताती है जैसे वो उसे गले से लगाना चाहता है ज़ुबा बताती है जैसे कुछ पल पास बैठ के ढेरों बातें कर जाना चाहता है जैसे एक रात उसकी की बाहों में बेफ़िकरा सा सो जाना चाहता है इतना थक सा गया है कुछ पल ले के मोहलत उसके साथ बिताना चाहता है जैसे वो मज़बूर सा है ख़ुदा के हाँथों क़ि,,, अपनी दुनिया किसी को अब बना नहीं सकता जैसे बेकसूर सा है इन इल्ज़ामो तले, क़ि,,, अब और वो मोहब्बत निभा नहीं सकता जैसे वो आज़ाद तो है फिर भी बंदिशें हज़ार हों जैसे वो कहना चाहता है कि उनको भी उससे प्यार हो जैसे वो उसे खोने के डर से भी कुछ छुपा लेता है जैसे वो उसकी हर गुस्ताख़ी को यूँ ही भुला देता है जैसे वो फिर से उसके सँग जीना चाहता है जैसे वो फिर से उसे प्यार करना चाहता है♥️ #shamesukhan