Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बचपन से तैयारी कर लो, लक्ष्मी, सरस्वती संग,

White बचपन से तैयारी कर लो,
लक्ष्मी, सरस्वती संग,
दुर्गा, काली बनने की भी दीक्षा ले लो।


लाचारी, कोमलता, सहारा, सब छोड़ो,
मन, हृदय, देह को अब, वज्र कर लो।

भूलो मत, तुम नारी हो,
जन्म है तुम में समाया,
वक़्त है, अब मृत्यु को भी धारण कर लो।


कब तक सहोगे हिंसा, बलात्कार,
बन के वीरांगना सर को धड़ से,
अलग करने की कला सीख लो।


बचपन से तैयारी कर लो,
लक्ष्मी, सरस्वती संग,
दुर्गा, काली बनने की भी दीक्षा ले लो।

©Deepak "New Fly of Life"
  #तैयारी ए हिफाज़त

#तैयारी ए हिफाज़त #कविता

198 Views