Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night साथ चले थे हम-तुम मगर छोड़ बी

Beautiful Moon Night साथ चले थे हम-तुम मगर
छोड़ बीच राह में चल दिए धे तुम।
गिला कोई न किया तुमसे 
हंसकर गम -ए- हिज़्र सह गये थे हम।
अब जो मिले हो एक मुद्दत के बाद 
इत्तेफाक से यूं ही चलते चलते। 
तो क्यूं वो अधूरा सफर मेरे साथ 
फिर से पूरा करना चाहते हो।
अब तुम्हारी राह और है और मेरी और। 
मत बनो दीवार मेरे सपनों के बीच। 
वो मुकाम हासिल करना है मुझे 
जहां पर मुझे किसी की जरूरत ही न रहे। 
मुझे खुद के साथ,बगैर किसी के सहारे 
अपने जीवन का सफर पूरा करना है।
किसी हमसफ़र की अब मुझे जरुरत नहीं।

©Nilam Agarwalla
  #बेवफा_सनम