Nojoto: Largest Storytelling Platform

अस्पताल के चौथे माले पर अक्सर दिखती हैं ये चुलबुली

अस्पताल के चौथे माले पर
अक्सर दिखती हैं ये चुलबुली लड़कियां 
हां एकदम शांत और सफेद रंग
के एक ड्रेस कोड में 
परवाह नहीं है इन्हे दाग धब्बों की
कभी खून तो कभी स्ट्रेचर पर लेटे
मरिजो से आने वाली दुर्गंध की
और अब तो मास्क भी सांस रोक देता है कभी
लोगो की पीड़ा देखी है इन्होंने
देखा है
किसी को आखरी बार सांस लेते हुए
किसी के उधर को चीरते हुए
एक शिशु को पहली बार रोते हुए
महसूस किया है इन्होंने
एक मां के सुकून को
बूढ़े दादा के प्यार को
छोटे बच्चो के दुलार को 
मां के स्पर्श जैसी परवाह करती है 
बच्चो , जवानों और बुजुर्गो की।
हां ये मिल जाती  है सब एक साथ जब
बड़ा तूफ़ान मचाती है।
समय की पाबंद 
एकदम चाकचौबंद 
खड़ी है 3  घंटे की 
अगली दूसरी शिफ्ट के लिए
बूढ़ी आंखें इंतजार में है इनके लिए
बेड पर रखी दवाइयों की चार्ट पढ़ती हुई 
अम्मा की खांसी की दवाई के लिए 
अंकल की बैसाखी के लिए 
छ: घंटे के पार्ट टाइम में करनी है 
इनको फूल टाइम लाईफ मैनेजमेंट 
बिना कोई थकावट के
कमाल की है ये लड़कियां । ##dedicated to nurses
अस्पताल के चौथे माले पर
अक्सर दिखती हैं ये चुलबुली लड़कियां 
हां एकदम शांत और सफेद रंग
के एक ड्रेस कोड में 
परवाह नहीं है इन्हे दाग धब्बों की
कभी खून तो कभी स्ट्रेचर पर लेटे
मरिजो से आने वाली दुर्गंध की
और अब तो मास्क भी सांस रोक देता है कभी
लोगो की पीड़ा देखी है इन्होंने
देखा है
किसी को आखरी बार सांस लेते हुए
किसी के उधर को चीरते हुए
एक शिशु को पहली बार रोते हुए
महसूस किया है इन्होंने
एक मां के सुकून को
बूढ़े दादा के प्यार को
छोटे बच्चो के दुलार को 
मां के स्पर्श जैसी परवाह करती है 
बच्चो , जवानों और बुजुर्गो की।
हां ये मिल जाती  है सब एक साथ जब
बड़ा तूफ़ान मचाती है।
समय की पाबंद 
एकदम चाकचौबंद 
खड़ी है 3  घंटे की 
अगली दूसरी शिफ्ट के लिए
बूढ़ी आंखें इंतजार में है इनके लिए
बेड पर रखी दवाइयों की चार्ट पढ़ती हुई 
अम्मा की खांसी की दवाई के लिए 
अंकल की बैसाखी के लिए 
छ: घंटे के पार्ट टाइम में करनी है 
इनको फूल टाइम लाईफ मैनेजमेंट 
बिना कोई थकावट के
कमाल की है ये लड़कियां । ##dedicated to nurses
mickunagar9255

Micku Nagar

New Creator