कहाॅं जाना है और कौन सी मंज़िल पर पहुॅंचना है ये अक्सर हर इंसान को पता होता है। बस उस मंज़िल पर किस तरह पहुॅंचना है और किस रास्ते पर चल कर पहुॅंचना है, ये सिखाने वाला,ये बताने वाला कोई मिल जाए, और सही वक़्त पर मिल जाए,ये ज़रूरी होता है। यूॅं तो ज़िंदगी में जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है, और जब, जिस का मंज़िल पर पहुॅ़चने का वक़्त आ जाता है, फ़िर उस इंसान को उस वक़्त रास्ता दिखाने वाला भी कोई न कोई मिल ही जाता है। फ़िर सफ़र चाहे जितना भी मुश्किल क्यूॅं न हो, इंसान अपनी मंज़िल को अपनी मेहनत और लगन से हासिल कर ही लेता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Insaan #safar #manzil #LongRoad #nojotohindi #Quotes #22Feb