करके उम्र भर का साथ निभाने का ईफ़ा मुकर गए तुम मुझसे किया हुआ वादा बेवफ़ाई का तोहमत हम लगा कर ख़ुद ही चल दिए तुम सफ़र में दामन छुड़ा कर अपना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ईफ़ा" "iifaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है वचन पूरा करना, प्रतिज्ञा पालन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है fulfillment, observance. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्रतिज्ञा पालन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ईफ़ा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इल्ज़ाम न देंगे हम तुम को तस्कीन में कोई की न कमी वादा तो वफ़ा का तुम ने किया क्या कीजिए ईफ़ा मुश्किल है