Nojoto: Largest Storytelling Platform

◆●◆●◆●बेजुबां इश्क़●◆●◆●◆ ये दिल न जाने किस के लिए

◆●◆●◆●बेजुबां इश्क़●◆●◆●◆

ये दिल न जाने किस के लिए जिए बैठा है,
कौन है वो जो इससे बेजुबां इश्क़ किये बैठा है,

तकलीफ़ देते है बहुत यहाँ बस अपने ही,
फिर भी न जाने ये किस उम्मीद में जिए बैठा है,

कोई नही सुनता है यहाँ किसी के दर्द को,
फिर भी न जाने ये किस ज़िद पे जिए बैठा है,

क्यूँ हर कोई  यहाँ समझा के चला जाता है,
कौन है वो जो इस दिल की समझ लिए बैठा है,

और कितना दर्द देगी ऐ जिंदगी बता तो दे,
कितने दर्द ऒर मेरे लिए ये ख़ुदा लिए बैठा है,

लौटा दे कुछ तो खुशियाँ मेरे हिस्से की,
क्यूँ तू ख़ुशियों के दरवाज़े बन्द किये बैठा है,

ये दिल न जाने अब किस के लिए जिए बैठा है,
कौन है वो जो मुझसे "बेजुबां इश्क़" किए बैठा है !!

A*S #NojotoQuote
◆●◆●◆●बेजुबां इश्क़●◆●◆●◆

ये दिल न जाने किस के लिए जिए बैठा है,
कौन है वो जो इससे बेजुबां इश्क़ किये बैठा है,

तकलीफ़ देते है बहुत यहाँ बस अपने ही,
फिर भी न जाने ये किस उम्मीद में जिए बैठा है,

कोई नही सुनता है यहाँ किसी के दर्द को,
फिर भी न जाने ये किस ज़िद पे जिए बैठा है,

क्यूँ हर कोई  यहाँ समझा के चला जाता है,
कौन है वो जो इस दिल की समझ लिए बैठा है,

और कितना दर्द देगी ऐ जिंदगी बता तो दे,
कितने दर्द ऒर मेरे लिए ये ख़ुदा लिए बैठा है,

लौटा दे कुछ तो खुशियाँ मेरे हिस्से की,
क्यूँ तू ख़ुशियों के दरवाज़े बन्द किये बैठा है,

ये दिल न जाने अब किस के लिए जिए बैठा है,
कौन है वो जो मुझसे "बेजुबां इश्क़" किए बैठा है !!

A*S #NojotoQuote
annusuthar8467

Annu Suthar

New Creator