Nojoto: Largest Storytelling Platform

करवटें बदल बदलकर, हमने सारी रात बिताई है। जब से इस

करवटें बदल बदलकर,
हमने सारी रात बिताई है।
जब से इस दिल को,
फिर तुम्हारी याद आई है।
बड़ी मशक्कत से मिटाई थी 
जो दिल से हर याद तुम्हारी।
आज सारी की सारी,
फिर आंखों में उतर आई है।
करवटें बदल बदलकर,
हमने सारी रात बिताई है।

©Swarn Deep Bogal
  #raindrops  Ritu Tyagi Anshu writer