तुझे सताना तुझे हंसाना तेरी हर चीज़ में हाँ में हाँ मिलाना, नहीं भूलूंगा मैं, तेरी दोस्ती का हाथ नहीं छोड़ूंगा मैं।। तुझे पढ़ाना, तेरे साथ घर जाना, तेरा यूं मुझसे बार-बार नाराज़ हो जाना नहीं भूलूंगा मैं, तेरी दोस्ती का हाथ नहीं छोड़ूंगा मैं।। मेरा तुझसे लड़ना और फिर माँफी मांगना, बदले में तेरा मुझे खूब सुनाना, नहीं भूलूंगा मैं, तेरी दोस्ती का हाथ नहीं छोड़ूंगा मैं।। तेरा बुलाना मेरा आना तेरा मुझे घंटों इंतज़ार करवाना, नहीं भूलूंगा मैं, तेरी दोस्ती का हाथ नहीं छोड़ूंगा मैं।। #frndsforever #love #nojoto