Nojoto: Largest Storytelling Platform

"तलाश में हूँ" जुस्तजू है तेरी, मगर नहीं मैं तेर

"तलाश में हूँ" 

जुस्तजू है तेरी, मगर नहीं मैं तेरी आस में हूँ,
फूलों को ढूँढते है सब, मैं मगर काटों की तलाश में हूँ|

गगनचुंबी इमारतों का ये शहर, सब उड़ने की फ़िराक़ में है, 
ख्वाबों को पाने की होड़ में है सब, मैं मगर हक़ीक़त की तलाश में हूँ|

रहगुजर में हमसफर छोड़ जाते है, नियति के सब हाथ में है, 
नयी राह पर नए राही संग खुश है सब, मैं मगर उसी हमराही की तलाश में हूँ|

चारदिवारी में बैठी वो मूरत अब भी घूँघट से झांकती है, 
शर्म-ओ-हया को गहना मानती है, मैं मगर बेशर्म आज़ादी की तलाश में हूँ|

जो मिल जाऊँ कहीं तो प्रेमासक्त को पता बता देना, 
खो चुका हूँ खुद को, मैं अब खुद ही की तलाश में हूँ| #yqdidi #vickyvineet #maymoods #तलाशमेंहूँ #ufvoices
"तलाश में हूँ" 

जुस्तजू है तेरी, मगर नहीं मैं तेरी आस में हूँ,
फूलों को ढूँढते है सब, मैं मगर काटों की तलाश में हूँ|

गगनचुंबी इमारतों का ये शहर, सब उड़ने की फ़िराक़ में है, 
ख्वाबों को पाने की होड़ में है सब, मैं मगर हक़ीक़त की तलाश में हूँ|

रहगुजर में हमसफर छोड़ जाते है, नियति के सब हाथ में है, 
नयी राह पर नए राही संग खुश है सब, मैं मगर उसी हमराही की तलाश में हूँ|

चारदिवारी में बैठी वो मूरत अब भी घूँघट से झांकती है, 
शर्म-ओ-हया को गहना मानती है, मैं मगर बेशर्म आज़ादी की तलाश में हूँ|

जो मिल जाऊँ कहीं तो प्रेमासक्त को पता बता देना, 
खो चुका हूँ खुद को, मैं अब खुद ही की तलाश में हूँ| #yqdidi #vickyvineet #maymoods #तलाशमेंहूँ #ufvoices