Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज देश का नौजवां सड़कों पर है देख लो अपना कारवाँ सड़

आज देश का नौजवां सड़कों पर है
देख लो अपना कारवाँ सड़कों पर है

बदल रही तस्वीर अपनी बदल रही तक़दीर भी
देश की बेटीयाँ आज यहाँ सड़कों पर है

हर एक रंग के फूल खिलेंगे कल यहाँ,
गुलशन की सभी डालियाँ सड़कों पर है

अगरचे फुरसत नही उसको,मगर
उसका एक राज़दां सड़कों पर है

कौन कहता है वो फेसबुक पर है
मोदस्सिर आज यहाँ सड़कों पर है #Vo_mere_pass_aaye  #sadak #protest #bjp #polytics #rajniti #jamia #facebook
आज देश का नौजवां सड़कों पर है
देख लो अपना कारवाँ सड़कों पर है

बदल रही तस्वीर अपनी बदल रही तक़दीर भी
देश की बेटीयाँ आज यहाँ सड़कों पर है

हर एक रंग के फूल खिलेंगे कल यहाँ,
गुलशन की सभी डालियाँ सड़कों पर है

अगरचे फुरसत नही उसको,मगर
उसका एक राज़दां सड़कों पर है

कौन कहता है वो फेसबुक पर है
मोदस्सिर आज यहाँ सड़कों पर है #Vo_mere_pass_aaye  #sadak #protest #bjp #polytics #rajniti #jamia #facebook