आज देश का नौजवां सड़कों पर है देख लो अपना कारवाँ सड़कों पर है बदल रही तस्वीर अपनी बदल रही तक़दीर भी देश की बेटीयाँ आज यहाँ सड़कों पर है हर एक रंग के फूल खिलेंगे कल यहाँ, गुलशन की सभी डालियाँ सड़कों पर है अगरचे फुरसत नही उसको,मगर उसका एक राज़दां सड़कों पर है कौन कहता है वो फेसबुक पर है मोदस्सिर आज यहाँ सड़कों पर है #Vo_mere_pass_aaye #sadak #protest #bjp #polytics #rajniti #jamia #facebook