Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन पुराने लौट कर आते नहीं, जो गुजर गया वो अनमोल थ

दिन पुराने लौट कर आते नहीं,
जो गुजर गया वो अनमोल था,
अब देखता हूँ कभी पलट कर,
वो दिन बहुत याद आते हैं,
वो मस्ती भरे दिन सुकून भरी रातें,
वो पुराना स्कूल वो यार मतवाले,
अब सब कुछ है पास मेरे,
बस वो दिन-रात अब नहीं,
कभी-कभार ही होती है बात,
वो यार बहुत याद आते हैं..!!

©Varun Raj Dhalotra
  #GoldenHour #Nojoto #Poetry #Time

#GoldenHour Nojoto Poetry #Time #कविता

108 Views