Nojoto: Largest Storytelling Platform

होली का है त्यौहार आया, भर कर पिचकारी, देखो गोविं


होली का है त्यौहार आया,
भर कर पिचकारी, देखो गोविंद आया,
भोली-सी है वृषभान दुलारी,
उनको रंगने, देखो हमारा छलिया आया,
प्यारी किशोरी जू ने फिर लठ उठाया,
भगा-भगा कर फिर सब ग्वालों को खूब दौड़ाया,
हाथ न उनके पर गोपाला आया, 
बांध के फेटा, फिर गोविंद ने धमाल मचाया,
फूलों की पिचकारी लेकर, बांध कमर में बंसी लाया,
प्रेम रंग की लीला कर, सबको प्रेम रंग में डुबोने आया,
ढूँढ-ढूँढ फिर सब सखियन को गुलाल लगाया,
नटखट मेरे कान्हा ने अपनी राधा संग ये त्यौहार मनाया।।

।।राधे-राधे।।
।।होली के रसिया की जय।।
।।नन्दकिशोर-वृषभान दुलारी की जय।।

©dpDAMS
  #Colors 
।।होली के रसिया की जय।।

#Colors ।।होली के रसिया की जय।। #कविता

791 Views